सोलंकी बोले – मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकार को है जनता के हितों की प्राथमिकता नाहन ( हिमाचलवार्तान्यूज)(रंजना शर्मा धारटी धार):-नाहन विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित कांग्रेसी विधायक अजय सोलंकी ने पीएसओ लेने से मना कर दिया है। अजय सोलंकी ने ऐसा सरकार पर बढ़ रहे खर्चों के बोझ को कम करने के मकसद से किया। अजय सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का उद्देश्य है कि सरकारी खर्चों को अधिक से अधिक तौर पर कम किया जाए।अजय सोलंकी ने कहा कि पूर्व सरकार के द्वारा प्रदेश को भारी कर्ज के नीचे पहले से ही दबा दिया गया है। जबकि सुक्खू सरकार के आगे ना केवल आम जनता बल्कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास को भी चिंता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें पीएसओ की जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा कि जनता उन्हें दिल से चाहती है और जनता का प्यार ही उनका सबसे बड़ा सुरक्षा का घेरा है। बड़ी बात तो यह रही है कि अजय सोलंकी अपने शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में निजी वाहन का भी बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर कार्यक्रम में वह अपने समर्थकों के साथ एक ही वाहन में जाते हैं।
Breakng
- सिरमौर में जंगल की आग में भारी गिरावट , इस बार सिर्फ 15 घटनाएं दर्ज : बसंत किरण
- आंधी तूफान से नाहन क्षेत्र में आम के फलों में हुई तबाही
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Thursday, May 22