पांवटासाहिब( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- ऐतिहासिक होली मेले में झूलों के लिए सबसे अधिक 57 लाख 40 हजार रुपए की बोली लगाने वाले ठेकेदार ने काम छोड़ दिया है। जीएसटी के मुद्दे पर सहमति नहीं बनने पर ठेकेदार ने मेले में झूले लगाने से मना कर दिया। इसके बाद नगर परिषद ने उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया।7 फरवरी को पांवटा साहिब नगर परिषद ने होली मेले में झूले लगाने के लिए बोली रखी थी। उसमें उत्तर प्रदेश के ठेकेदार पप्पू ने रिकॉर्ड 57 लाख 40 हजार रुपए की बोली लगाई जो सबसे अधिक रही। दूसरे नंबर पर रहे ठेकेदार ने 57 लाख 31 हजार रुपए की बोली लगाई। पप्पू की बोली सबसे अधिक होने की वजह से नगर परिषद अधिकारियों ने झूले लगाने का काम उसे दे दिया। इसके बाद जब जीएसटी देने की बात आई, तो पप्पू ठेकेदार ने कहा कि वह अलग से 18% जीएसटी नहीं देगा और इसकी रकम बोली राशि में से ही एडजस्ट की जाए। उसने मेले में लगने वाले झूलों की टिकट बढ़ाने की डिमांड भी की।नगर परिषद ने पप्पू ठेकेदार की दोनों शर्तें मानने से इनकार कर दिया। नगर परिषद अधिकारियों ने कहा कि बोली से पहले ही नियमों में स्पष्ट कर दिया गया था कि बोली राशि पर 18% जीएसटी अलग से लिया जाएगा। इसके बाद पप्पू ठेकेदार ने मेले में झूले लगाने से मना कर दिया। इसके बाद नियमानुसार नगर परिषद ने उसकी ओर से बतौर सिक्योरिटी जमा करवाए गए एक लाख रुपए की रकम जब्त कर ली और उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया।इसके बाद नगर परिषद ने बोली में दूसरे नंबर पर रहे ठेकेदार को झूले लगाने का ठेका दे दिया। वह 18% जीएसटी अलग से देने को तैयार हो गया जो तकरीबन साढ़े 10 लाख रुपए बनते हैं। ऐसे में होली मेले में झूलों का कुल ठेका जीएसटी मिलाकर करीब 68 लाख रुपए में गया।पांवटा साहिब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने कहा कि झूले का ठेका लेने वाला ठेकेदार नियम और शर्तें पूरी नही कर रहा था इसलिए उसकी 1 लाख रुपए की सिक्योरिटी राशि जब्त करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है। अब होली मेले में झूले बोली के दौरान दूसरे नंबर की बोली लगाने वाला ठेकेदार लगाएगा।
Breakng
- सिरमौर में जंगल की आग में भारी गिरावट , इस बार सिर्फ 15 घटनाएं दर्ज : बसंत किरण
- आंधी तूफान से नाहन क्षेत्र में आम के फलों में हुई तबाही
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Thursday, May 22