चार्जिंग स्टेशन स्थापित के लिए स्थान किए चिन्हित नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)सरकार के आदेशों के बाद डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने की कवायद तेज हो गई है। इन बसों को चार्ज करने के लिए एचआरटीसी ने जिला में 4 जगह चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए है।मीडिया से बात करते हुए परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने बताया कि सरकार के आदेशों के मुताबिक जिला सिरमौर में 4 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे है। चार्जिंग स्टेशन में से एचआरटीसी वर्कशॉप नाहन में एक 11000 किलो वाट का हाई पावर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा। जिसमें एक साथ 6 बसें चार्ज हो सकेगी उन्होंने बताया कि इस हाई पावर चार्जिंग स्टेशन में 1 घंटे में बस की बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा तीन इंटरमीडिएट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। जिसमें पहला पोंटा साहिब में दूसरा बस अड्डा नाहन परिसर में तथा तीसरा बस अड्डा सराहां में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी चार्जिंग स्टेशन को बनाने के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं जिस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशों के बाद उनकी एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी जिसमें डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। इसके अलावा किस डिपो को कितनी इलेक्ट्रिक बसें मिलेगी इस पर भी विचार विमर्श हुआ उन्होंने एचआरटीसी नाहन डिपो को 37 बसें मिलने की उम्मीद जताई है जिनके लिए रूट भी निर्धारित किए जा रहे हैं।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21