नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला मुख्यालय नाहन में राज्य कोऑपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन के चुनाव में इस बार प्रधान पद गिरीश मेहता तथा महासचिव के पद पर मुकेश गुरु आजाद की जीत हुई है। प्रधान पद की दौड़ में शामिल रहे दो प्रत्याशियों तथा महासचिव पद के लिए 4 प्रत्याशियों को राज्य भर के 1600 कर्मचारियों ने मतदान किया।मतदान प्रक्रिया बड़ी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। तो वहीं इस जीत में भाग लेने वाले समस्त प्रत्याशियों और विजेता रहे प्रधान गिरीश मेहता व महासचिव मुकेश गुरु आजाद को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के डीजीएम बिशेषर शर्मा ने बधाई दी।तो वहीं नवनिर्वाचित प्रधान गिरीश मेहता तथा महासचिव मुकेश गुरु आजाद ने अपनी जीत को लेकर समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। प्रधान गिरीश मेहता तथा महासचिव मुकेश गुरु आजाद ने कहा कि यह उनकी ही नहीं बल्कि कर्मचारियों के भरोसे की जीत हुई है।जो कर्मचारियों के मुख्य मुद्दे हैं वह उनको सब के सहयोग से मिलजुल कर उठाएंगे और समाधान निकालेंगे। इस आयोजित चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबंधक मोहन दिलैक, वरिष्ठ प्रबंधक डीपी वर्मा, प्रबंधक देवेंद्र मेहता तथा राजेश शामिल रहे।
Breakng
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
- कॉलेज डिनोटिफाई कर डे बोर्डिंग स्कूल का दिखावा, कांग्रेस कर रही युवाओं के भविष्य से खिलवाड़: बलदेव तोमर
- सैन वाला स्कूल की छात्रा ने दुपट्टे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
- सिरमौर में जंगल की आग में भारी गिरावट , इस बार सिर्फ 15 घटनाएं दर्ज : बसंत किरण
Thursday, May 22