नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ): – पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को जरजा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक अजय सोलंकी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि यहां करीब 2 दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं और अभी तक यहां पर पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ है और लोगों को टैंकर के जरिए पानी मंगवाना पड़ता है।लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए जल शक्ति महकमे द्वारा दो लाइनें बिछाई जा रही है जिसमें से अढ़ाई इंच की एक लाइन एकमात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए बिछाई जा रही है और बाकी सब लोगों के लिए डेढ़ इंच की पाइप बिछाई जा रही है जिस पर स्थानीय लोगों को आपत्ति है।स्थानीय लोगों ने विधायक से मांग करते हुए कहा है कि या तो सभी लोगों को अढ़ाई इंच की ही लाइन से पेयजल सप्लाई की जाए या फिर एकमात्र यहां डेढ इंच की पाइपलाइन बिछाई जाए। स्थानीय लोगो ने साफ शब्दों मेंकहा है कि एकमात्र व्यक्ति के लिए यहां पाइपलाइन को नहीं बिछाने दिया जाएगा। वही वधायक अजय सोलंकी ने भी कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी एकमात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए यहां अलग से पाइपलाइन नही बिछाने दी जाएंगी और इस बाबत उन्होंने जलशक्ति महकमे को भी निर्देश जारी किए है।प्रतिनिधिमंडल में अर्जुन ठाकुर पुरुषोत्तम ठाकुर रणवीर ठाकुर, राजन सिंह, प्रकाश भारद्वाज ,सतीश शर्मा, दीप राम , लायक राम आदि मौजूद थे।
Breakng
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
- कॉलेज डिनोटिफाई कर डे बोर्डिंग स्कूल का दिखावा, कांग्रेस कर रही युवाओं के भविष्य से खिलवाड़: बलदेव तोमर
- सैन वाला स्कूल की छात्रा ने दुपट्टे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
- सिरमौर में जंगल की आग में भारी गिरावट , इस बार सिर्फ 15 घटनाएं दर्ज : बसंत किरण
Thursday, May 22