नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज): –जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ध्यान सिंह तोमर की अध्यक्षता में ‘शिक्षक-अभिभावक संघ’ की एक विशेष बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष दाता राम शर्मा व समस्त कार्यकारीणी तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक सभी ने भाग लिया।इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय काफोटा में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं व बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के विषय में गहन मंथन किया गया। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. डीएस तोमर ने कहा कि इस दौरान जमीन दान करने वालो को तथा राजस्व के कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से फिर से सूचित किया जाएगा।इसके अलावा सफाई कर्मचारी आशा देवी के वेतन मे वृद्धि किए जाने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के लिए कार्यकारिणी सरकार से अग्रह करेगी।डॉ. तोमर ने बताया कि महाविद्यालय मे रंगीन प्रिंटर पीटीए से खरीदने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा महाविद्यालय में पीने के पानी एवं खेल के मैदान की समस्या पर भी चर्चा की गई।शिक्षक अभिभावक की इस बैठक में प्राचार्य व पीटीए कार्यकारीणी के अलावा प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. विक्रम सिंह ठाकुर, प्रो. दिनेश शर्मा, अधीक्षक दिनेश पुंडीर, विकेश् शर्मा व राहुल शर्मा ने भाग लिया।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Monday, May 19