नाहन हिमाचलवार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):– औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में रोड सेफ्टी क्लब और थाना पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान चलाया गया। सड़क पर सुरक्षा को लेकर लगाए गए इस जागरूकता अभियान शिविर की शुरुआत थाना अध्यक्ष मोहर सिंह के द्वारा की गई।वही रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में साथ लगते राज्य से बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट के आते हैं।उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट लगाना चालान से बचने को लेकर जरूरी नहीं है बल्कि यह सड़क पर जीवन सुरक्षा का सबसे बड़ा कवच भी है।वही क्लब के सदस्यों में शामिल जगमाल मजीद वेल्डर सुरजीत सिंह शकील मोहम्मद सहित काला आम थाना की पूरी टीम ने एंट्री बैरियर व बस अड्डे पर आने जाने वाले तमाम वाहन चालकों व दोपहिया वाहन चालकों को सड़क पर सुरक्षा के बारे में बताया।बता दें कि क्लब के द्वारा हाल ही में हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी एसपी रमन कुमार मीणा के द्वारा क्लब के सदस्यों के सहयोग से दो पहिया वाहन चालकों को दर्जनों हेलमेट बांटे गए थे। बात तो यह है कि रोड सेफ्टी क्लब काला आम के द्वारा चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों के परिणाम स्वरूप अब केवल इक्का-दुक्का लोग ही ऐसे हैं जो दो पहिया वाहन पर जगह हेलमेट नजर आते हैं। क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ में इसके लिए क्लब के सदस्यों और पुलिसकर्मियों को बधाई का पात्र बताया।सोमनाथ ने तमाम वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाए यही नहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। वहीं उन्होंने उन ट्रैक्टर चालकों को चेतावनी देते हुए भी कहा कि वह अपने अपने ट्रैक्टरों पर से ध्वनि प्रदूषण करने वाले बड़े-बड़े साउंड सिस्टम को जल्द से जल्द हटा दें अन्यथा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत उन पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
Breakng
- पुलिस लाइन नाहन में 10.60 करोड़ के रेजिडेंस ब्लॉकों का सोलंकी ने किया शिलान्यास
- नाहन चौगान में खालसा फुटबॉल कप संपन्न, चंडीगढ़ बना विजेता
- नशीले कैप्सूल रखने पर 10 साल की सजा व पांवटा के व्यक्ति को भी 5 साल का कठोर कारावास
- सहीराम के निधन पर जिला सिरमौर में शोक की लहर : प्रताप सिंह रावत
- मिशन सिंदूर की सफलता पर मातृशक्ति ने निकाली सम्मान रैली
- नाहन फाउंड्री को फिर से शुरू करने के समिति कर रही प्रयास
Tuesday, May 27