नाहन हिमाचलवार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):- बड़े शहरों की तर्ज पर अब लव जिहाद ने जिला सिरमौर के पहाड़ी इलाकों में भी दस्तक दे दी है। ताजा मामला जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई का सामने आया है , जहां कि एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची को दो मुस्लिम युवाओं द्वारा बहला-फुसलाकर उत्तराखंड ले जाया गया। इस बात की पोल तब खुली जब दोनों मुस्लिम युवक उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में मंगलवार देर रात को पहुंचे और रात्रि को करीब 11 बजे सावड़ा में एक होटल में कमरा लेने लगे। इसी दौरान होटल मैनेजर ने जब आईडी प्रूफ मांगा तो मुस्लिम युवाओं ने तो अपना आईडी प्रूफ दे दिया। लेकिन 15 वर्षीय किशोरी आनाकानी करने लगी , जिसके चलते होटल मैनेजर को शक हुआ और उसने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। कमरा न मिलने के चलते दोनों मुस्लिम युवको को शक हुआ कि उनकी पोल खुलने वाली है , जिसके चलते वह रात को ही सावड़ा से अपने वाहन में कोटि कांसर की और निकल पड़े , लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें करीब 30 किलोमीटर दूर कोटीकांसर गांव में धर दबोचा। जहां से दोनों युवाओं और 15 वर्षीय किशोरी को राजस्व थाना कालसी पूछताछ के लिए लाया गया। बताते हैं कि युवती जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की रहने वाली है जो लव जिहाद का शिकार बनने जा रही थी। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने हिंदू संगठनों को भी इसकी सूचना दी। हिंदू संगठन देहरादून क्षेत्र के राकेश उत्तराखंडी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों युवकों से पूछताछ की तो मुस्लिम युवकों ने कहा कि वह युवती को अपने जाल में फसा चुके हैं। साथ ही इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में मुस्लिम युवकों से स्थानीय युवक पूछताछ कर रहे हैं उन्होंने बताया कि वह सहारनपुर के रहने वाले हैं तथा पांवटा साहिब के बाईपास में एक सैलून चलाते हैं। मुस्लिम युवकों ने कहा कि यह लड़की भी उनके सलून में आती जाती रहती थी , जिसके चलते उसके साथ जान पहचान हो गई। कुछ दिन के उपरांत मुस्लिम युवकों ने नाबालिग को उत्तराखंड घूमने का कार्यक्रम बनाया। और वह लोग मंगलवार को उत्तराखंड के चकरोता क्षेत्र की ओर निकल पड़े ,लेकिन हिंदू संगठनों का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से लव जिहाद से जुड़ा हुआ है और अब पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए राजस्व पुलिस चकराता के प्रभारी गुलशन हैदर ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि का मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है या नहीं , लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता। फिलहाल नाबालिग के परिजनों को भी बुला कर नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
Breakng
- पुलिस लाइन नाहन में 10.60 करोड़ के रेजिडेंस ब्लॉकों का सोलंकी ने किया शिलान्यास
- नाहन चौगान में खालसा फुटबॉल कप संपन्न, चंडीगढ़ बना विजेता
- नशीले कैप्सूल रखने पर 10 साल की सजा व पांवटा के व्यक्ति को भी 5 साल का कठोर कारावास
- सहीराम के निधन पर जिला सिरमौर में शोक की लहर : प्रताप सिंह रावत
- मिशन सिंदूर की सफलता पर मातृशक्ति ने निकाली सम्मान रैली
- नाहन फाउंड्री को फिर से शुरू करने के समिति कर रही प्रयास
Tuesday, May 27