नाहन हिमाचलवार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ) :- पांवटा साहिब :- जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के तहत गिरिपार के पुरूवाला थाना क्षेत्र में दो गुटों में आज खूनी संघर्ष हुआ ।राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव फूलपुर शमशेर गढ, डा० शिवपुर तहसील पांवटा साहिब में पुलिस ने शिकायत की है। कि आज सुबह यह व अन्य लोग 7 बजे के आस पास बांगरण पुल के पास ट्रैक्टर भरने के लिए गए थे और राम सिह, बृजेश, अशोक आदि व्यक्तियों ने डण्डो, राडों, गडांसो व चाकु आदि से इनके ऊपर हमला कर दिया जिनसे इनको चोटे आई है।वही दूसरी और बृजेश चौधरी पुत्र राम सिंह निवासी गांव नारीवाला, पावटा साहिब ने शिकायत की है कि यह काम करने नदी मे गया तो राहुल, अंकु, नीरज, अरुण ने इसे आकर मारने लगे और इसके ट्रैक्टर को इन्होने साईड किया और फिर बांगरण पुल के नजदीक इन्होने फिर से लडाई की और इसने अपने घर से पापा को बुलाया तो इन लोगों ने उनके सिर पर डंडे से वार किया।
Breakng
- पुलिस लाइन नाहन में 10.60 करोड़ के रेजिडेंस ब्लॉकों का सोलंकी ने किया शिलान्यास
- नाहन चौगान में खालसा फुटबॉल कप संपन्न, चंडीगढ़ बना विजेता
- नशीले कैप्सूल रखने पर 10 साल की सजा व पांवटा के व्यक्ति को भी 5 साल का कठोर कारावास
- सहीराम के निधन पर जिला सिरमौर में शोक की लहर : प्रताप सिंह रावत
- मिशन सिंदूर की सफलता पर मातृशक्ति ने निकाली सम्मान रैली
- नाहन फाउंड्री को फिर से शुरू करने के समिति कर रही प्रयास
Tuesday, May 27