भरमौर ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शीत ऋतु के दृष्टिगत जनजातीय उपमंडल भरमौर में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाने को लेकर सोमवार को मुख्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कुलबीर सिंह राणा ने की। बैठक में शीत ऋतु की दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बर्फबारी के दौरान सडक़ बहाली के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी मौसम के पूर्वानुमान के दृष्टिगत बर्फबारी की संभावना के मद्देनजर पहले से ही आवश्यक उपकरणों का कार्यशील होना सुनिश्चित बनाया जाए।उन्होंने खंड स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति की उपलब्धता बनाए रखने और आशा वर्कर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए उचित प्रबंध व्यवस्था रखने को कहा। एसडीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि पैट्रोल, डीजल व एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित बनाई जाए। बैठक में दूरसंचार सेवाओं के बेहतर प्रबंधन को लेकर भी निर्देश जारी किए गए। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि पंचायत स्तर पर राहत एवं बचाव दल का गठन किया जाए। इसमें होमगार्ड को भी शामिल किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से प्रभावित ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उपमंडल स्तर पर तैनात सभी विभागीय अधिकारी नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी की सूची दूरभाष नंबर कंट्रोल रूम पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मीत कुमार, तहसीलदार भरमौर तेज राम, तहसीलदार होली अशीष ठाकुर, वन मंडलाधिकारी नरेंद्र सिंह, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग राकेश भंगालिया और सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग विवेक चंदेल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Breakng
- आवारा कुत्तों ने मार डाली दो बतखे ऐतिहासिक रानी ताल में
- राजबन में 466 ग्राम चरस पकड़ी, आरोपी गिरफतार
- गौवंश हत्या काण्ड में मुख्य आरोपी सहित दस लोग गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक
- गौवंश हत्या को रोकने के लिए बनाया जाए सख्त कानून : प्रताप सिंह रावत
- गौ हत्या के इनामी बदमाश एहसान मुठभेड़ में घायल , एनकाउंटर में पुलिस ने पैर में मारी गोली
- पढ़ाई के साथ – साथ नारग स्कूल के छात्रों ने स्कूल की कक्षा में ही उगा दी मशरूम
Thursday, April 3