नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा साहिब में ऑनलाइन ठगी के लगभग 40 से अधिक मामले सामने आये है। जिसका खुलासा आज उक्त शो रूम में हुआ। ज़ब एक ग्राहक ठगी का शिकार हो गया। लोगों में एकत्रित होकर मुख्य बाजार के समीप एक शो रूम में हल्ला बोला जहाँ मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और जांच में जुट गई।जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के मुख्य बाजार के समीप एक शोरूम में जैसे ही ठगी का मामला सामने आया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आसपास के कई युवा एकत्रित भी हुए और पुलिस से सवाल खड़े किये कि क्यों ठगी करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। अभी तक कई लोगों से ठगी के मामले सामने आ गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है, लोगों का कहना है कि एक नहीं बल्कि बड़ी संख्या में लोगों से ठगी हुई है जहाँ उक्त शो-रूम के खिलाफ आज लोगों ने हल्ला बोल दिया और मौके पर आईपीएस अदिति और पावंटा थाना प्रभारी अशोक चौहान पहुंचे।सनद रहे की पांवटा साहिब में एक महिला से एक लाख की ठगी का मामला पहले सामने आया था,तो वहीं जल शक्ति विभाग के एक अधिकारी से भी कई लाखों की ठगी का मामला सामने आ चुका है ऐसे लगभग 40 ठगी के मामले पांवटा साहिब में सामने आए हैं।इस पूरे मामले के विषय में जब डीएसपी अदिति सिंह सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायत है कि 40 से अधिक ठगी के सामने आ गए हैं,पुलिस टीम लगातार इस और काम कर रही है।उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और उनका प्रयास रहेगा की लोगों को उनके पैंसे वापस मिले। आईपीएस अदिति सिंह ने आमजन से भी अपील की है कि किसी को भी अपना ओटीपी और बैंक डिटेल या अपना एटीएम का पिन शेयर ना करें।
Breakng
- अजय सोलंकी 26 अप्रैल को करेंगे सेन-की-सेर लिंक रोड का भूमिपूजन
- आजादी के 78 साल बाद भी नेडा गांव के लोग सर पर पानी ढोने को मजबूर
- उपायुक्त कार्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन
- नाहन में खनन रक्षक भर्ती का शारीरिक परीक्षण सम्पन्न, 78 अभ्यर्थी सफल
- शंभूवाला सड़क हादसे में भारापुर के दो युवकों की मौत
- पांवटा गोदाम से 19 लाख की प्रतिबंधित गोलियां बरामद ज
Saturday, April 26