नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):– जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने गुप्त एसपी सूचना के आधार पर एक युवक से प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम को गुप्त सूचना सूचना मिली कि एक युवक पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में प्रतिबंधित कैप्सूल बचने का धंधा कर रहा है।इस दौरान पुलिस ने सुरजपुर से बपातापुल की तरफ पैदल सड़क पर नशीले कैप्सुल लेकर आ रहे रमेश पुत्र चंद निवासी फतेहपुर पोस्ट ऑफिस माजरा तहसील पाँवटा साहिब को रोककर उसकी तलाशी ली। तो रमेश ने अपनी दाहिनी जेब से गांठ लगे एक सफेद रंग के कैरी बैग को बाहर निकालकर जमीन पर फेंक दिया।जमीन पर फेंके गये सफेद रंग के कैरी बेग को खोलकर चैक किया। तो कैरी बैग के अंदर से 65 प्रतिबंधित नशीले कैप्सुल बरामद हुए। आरोपी युवक मौके पर पुलिस टीम को प्रतिबंधित कैप्सूल से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने नशीले कैप्सूल के साथ युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
Breakng
- दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा तीन लोग घायल
- ढली नए बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद अब ढली में एचआरटीसी की बसों की मुरम्मत को लेकर हाईटैक वर्कशॉप बनेगी: अग्निहोत्री
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तकलेच में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
- जिला दण्ड़ाधिकारी ने हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी के पार्क को किया नो पार्किंग जोन घोषित
- नारग उप मंडल में 03 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
- संभागीय प्रतियोगिता में जेएनवी नाहन बना सिरमौर युवा वृंदगान का लहराया परचम
Monday, December 2