नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के अंतर्गत रोनहाट में पुलिस ने चार व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।आरोपियों की पहचान गुलाब सिंह निवासी शिरी क्यारी, शिलाई जिला सिरमौर, ओम प्रकाश निवासी नेरवा, अरविन्द निवासी गांव डेकरा, तहसील नेरवा तथा कुलदीप निवासी गांव रेऊष्टी, देईया तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी रोनहाट की टीम गश्त के दौरान हरिपुरधार सड़क कैंची पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रडीभींड जंगल सैंज खड्ड पर चार व्यक्ति ताश के पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।जिसपर पुलिस टीम ने मौके पर वहां दबिश देकर उक्त चार व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर चारों व्यक्तियों के कब्जे से ताश के पत्तों सहित 71000 रुपए की नकदी भी बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ शिलाई पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।