शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शहर के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में नीफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं। रोगियों को अस्पताल की प्रबंधन कमेटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर बाहरी राज्यों में किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ रहे हैं। निजी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट पर लाखों रुपए खर्च होते हैं। अस्पताल में गुरुवार को किडनी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया, लेकिन रोगियों की परेशानी के समाधान पर कोई चर्चा नहीं हुई। बाहरी राज्यों के रुख करने के कारण किडनी रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो रहे है।अस्पताल में साल 2019 में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हुई थी। अगस्त 2021 तक पांच सफल किडनी ट्रांसप्लांट किए गए, लेकिन अब अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से विभाग चलाना भी मुश्किल हो गया है। हर साल शिमला के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से आए औसतन 100 के करीब मरीज कमेटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर पीजीआई या अन्य बड़े अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने जाते हैैं। इसमें मरीजों के लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। सरकार और प्रबंधन इस समस्या का समाधान नहीं कर पाया है।
Breakng
- 195 नशीले कैप्सूल पकड़े, पुलिस ने धरा आरोपी
- राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छाए गुरु नानक स्कूल पांवटा साहिब के धावक
- सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित, आंदोलन की चेतावनी्
- विश्वकर्मा, बांगरण व बद्रीपुर चौक पर हो शौचालयों की उचित व्यवस्था : वरिष्ठ नागरिक परिषद
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल बेमिसाल : प्रताप सिंह रावत
- सिरमौर में 74 पीड़ितों को 68.20 लाख की राहत राशि वितरित-प्रियंका वर्मा
Thursday, June 12