नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा साहिब के पास शिलाई नैशनल हाईवे 707 पर फिर से लैंडस्लाइड होने से यात्री परेशान हो गए हैं। हेवना के पास भूस्खलन होने के कारण नैशनल हाईवे बंद हो गया है और लोग जान जोखिम में डालकर पैदल ही एक छोर से दूसरे छोर तक जाने को मजबूर हैं।
इस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइनें लगी हुईं हैं और गिरिपार क्षेत्र के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएचआईए के सहायक अभियंता सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि हेवना के पास भूस्खलन होने से एनएच बंद हो गया है और संबंधित कंपनी को मशीनें भेजने के निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही नैशनल हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए एनएचआईए और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर काम कर रही हैं और जल्द ही स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे स्थिति को सामान्य होने तक धैर्य रखें और सुरक्षित यात्रा करें।