
सफेद झूठ बोलने रहे हैं कि मारकंडे नदी से पानी की निकासी के लिए जो पम्प लगाया हुआ है वह ठीक काम कर रहा है जबकि क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पम्प में लगाई गई बिजली की मोटर खराब होने के कारण काम ही नहीं कर रही है जिसे कारण उन की फसलों को पानी नहींं मिलने के कारण वे सूखने के कगार पर पहुँच गई है! उन आकार आरोप है कि जब भी इस बारे विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो वे टालमटोल ही करने का काम करते हैं! गाँव वालों का कहना है कि खेतों को पानी पहुँचा तो दूर की बात है उन्हें तो घरों तक पीने का पानी नहीं मिल रह है और जो नल घरों में लगाए गए हैं वो मात्र शो पीस ही देखने को रह गए हैं! उन का कहना है कि घरों का काम चलाने के लिए उन के परिवार के सदस्यों को एक किलोमीटर दूर जाकर हैंडपंप से पानी लाना पड़ता है! जब पानी की समस्या बारे विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता अजय ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा गाँव में पानी ठीक चल रहा है और उन्हें कोई शिकायत इस बारे नहीं आई है जिस से उन का सफेद झूठ साफ नजर आ रहा था! जब गाँव के लोगों की पानी की समस्या बारे अधिशासी अभियन्ता मंदीप गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे उन्हें किसी ने भी नहीं बताया और यह समस्या उन्हें पत्रकारों से ही प्राप्त हुई है! उन्होंने कहा कि किसानों की पानी की समस्या शीघ्र ही दूर कर दी जाए गी जिस से उन की सूख रही धान की खेती को फिर से हराभरा किया जा सके!