नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (रेणु ब्यास):-चीन में आए कोरोना के नए वेरिएंट के बाद भारत ने भी नागरिक सुरक्षा को लेकर मजबूत किलेबंदी शुरू कर दी है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आपातकालीन तैयारियों की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल करवाने की एडवाइजरी जारी की गई है। इसी कवायद के तहत प्रदेश के जिला सिरमौर मे भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद सीएमओ जिला सिरमौर डॉ अजय पाठक तथा मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ श्याम कौशिक के द्वारा मॉक ड्रिल के तहत की गई तैयारियों का विस्तृत रूप से आंकलन किया गया।जिला सिरमौर मुख्यालय में जहां एक मेक शिप अस्पताल तैयार किया जा चुका है तो वही जिला के तमाम स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड टेस्ट के लिए सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। हालांकि जिला में अभी तक कोरोना पॉजिटिव के केवल दो ही मामले हैं जिनमें से एक नाहन मेडिकल कॉलेज में एडमिट है दूसरा अपने घर में क्वारंटाइन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूदा समय 242 ऑक्सीजन बैड, 30 आईसीयू बेड तथा 147 स्टैंडर्ड बेड उपलब्ध है।कोरोना की आपातकालीन स्थिति से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास 78 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित दवाओं का पूरा स्टॉक उपलब्ध है। उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत रखने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कोविड स्पेसिफिक सुविधाओं को परखने के लिए भी कहा गया है।उपायुक्त के द्वारा जीनोम सीक्वेंसिग और कोविड टेस्टिंग के साथ-साथ आम जनमानस से लापरवाही ना बरतने की अपील भी की गई है। उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने कहा कि की गई मॉक ड्रील के तहत कोविड से निपटने के तहत तमाम उपकरणों की किर्यान्वय स्थिति पर परिस्थिति को भी परखा गया है।उधर, डॉक्टर अजय पाठक सीएमओ सिरमौर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला सिरमौर किसी भी तरह की कोरोना संबंधी आपदा से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयारी कर चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लापरवाही से बचने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क बिल्कुल भी ना जाए। उन्होंने कहा कि सर्दी-जुखाम आदि होने पर अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत रखे गए तमाम नियमों को अपनाने पर ना केवल खुद को सुरक्षा मिलेगी बल्कि प्रशासन को भी और बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ अच्छे इंतजाम करने का मौका मिलेगा। डॉक्टर अजय पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय कॉल के तहत जिला में भी कोविड को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम तरह की परिस्थितियों से निपटने को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Monday, May 19