नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-जिला सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र की वासनी पंचायत के भोड़ी गांव में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं जिसके आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनवीर सिंह उम्र 36 वर्ष भोडी निवासी ने जहर निगल लिया जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी और उसे तुरंत सोलन के अस्पताल पहुंचाया गया। यहां जब धनवीर की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।उपचार के दौरान धनवीर सिंह 1 जनवरी को शिमला से बिना बताए भागकर घर आ गया जिसके बाद उसने बीती रात घर पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।मामले की पुष्टि एएसआई मोतीलाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Tuesday, May 20