नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (संजय सिंह):-जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन में आज मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक का आयोजन सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस बैठक के आयोजन की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार ने की तथा मंच का संचालन महासचिव हरशरण शर्मा के द्वारा किया गया। मंच के सभी सदस्यों द्वारा नववर्ष की शुभकामना के आदान-प्रदान के साथ बैठक की कार्यवाही की।हिमाचल प्रदेश के नव नियुक्त सरकार को नववर्ष की बधाई का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक के आयोजन में सभी सदस्यों द्वारा सरकार से अपेक्षा की मांग की गई। सेवानिवृतो के सभी लंबित व देय राशियों जैसे 65,70,75,80 का भुगतान, नए वेतन मान, मेडिकल, लीव इन कैश, 49-14 कालाअंब 20-22 साल की वेतन वृद्धि आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई वर्षों तक सरकार के आदेशों की पालना करते हुए दुर्गम क्षेत्रों में विकट परिस्थितियों में सेवाएं दी।इसलिए इस बैठक के सदस्यों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से यह अपील की है। बैठक में राजेंद्र कुमार, हरशरण शर्मा, गीता राम, मोहम्मद इस्लाम, सतीश चंद्र, अमन कुमार, लायक राम, वृजभूषण, अमरेश कुमार, शेर सिंह, गुमान सिंह, हरबंस सिंह, फतेह सिंह आदि उपस्थित रहे।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Tuesday, May 20