राजगढ़ (हिमाचल वार्ता न्यूज):- हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति की शाखा राजगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत कोटिया जाजर में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर की आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धका उमेद सिंह कुँवर ने उपस्थित लोगों व डिजिटल बैंकिंग, युपीआई , फ्रॉड मोबाईल विभिन्न जमा व ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया हमें फ्राॅड फोन कॉल्स, एस.एम.एस, अनाधिकृत फेक एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से बचना चाहिए । उन्होने बताा कि अपने एटीएम व मोबाईल एपकीकेशन के दिन रेगुलर इंटरवल पर परिवर्तित करने चाहिए तथा ओटीपी इत्यादि किसी से साझा न करें।
इस मौके पर खण्ड विकास कार्यालयय में कार्यरत एलएसईओ अनीता जस्टा, विकास ग्राम संगठन कोठिया जाजर, स्वयं सहायता समूह कोटिया, सरस्वती स्वयं सहायता समूह जाजर थान देवता , एसएचजी कोठिया, पोल माता, एसएचजी घरोही शारदा माता, लक्ष्मी एसएचजी , घरोटी, एसएचजी मियोग, कोट ढांगर व शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित करीब 80 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर बैंक के कार्यकारी सहायक नव सचित कोशिक ने भी उपस्थित लोगो को वितिय अनुशासन व् विभिन्न जमा योजनाओ व् सिविल स्कोर बारे विस्तार से जानकारी दी ।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Tuesday, May 20