नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (संजय सिंह):-जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में आज शुक्रवार को अध्यक्ष यशवंत सिंह तोमर की अध्यक्षता में अंशकालीन जलवाहक संघ की बैठक नाहन के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित हुई। इस बैठक में जिला सिरमौर के लगभग 50 अंशकालीन जलवाहक उपस्थित रहे। बैठक में दैनिक वेतन भोगी से नियमित ना होने के कारण सभी ने रोष प्रकट किया। इस दौरान गहन मंथन करने के बाद अंशकालीन जलवाहक नाहन के विधायक अजय सोलंकी से मिले और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया गया।अध्यक्ष यशवंत सिंह तोमर ने बताया कि नाहन के विधायक अजय सोलंकी से कांग्रेस भवन में मुलाकात की गई और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि जिन अंशकालीन जलवाहको को 11 वर्ष का कार्यकाल या इससे अधिक समय शिक्षा विभाग में हो गया है, उन्हें जल्दी से जल्दी नियमित किया जाए, अगर शिक्षा विभाग में पद खाली नहीं है तो चाहे किसी भी विभाग में नियमित किया जाए।हिमाचल प्रदेश में पूर्व में रही सरकार ने अंशकालीन जलवाहको को नियमित करने की सीमा अवधि को 11 वर्ष किया है, जबकि जिला सिरमौर के जलवाहकों को इसका कोई भी फायदा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में लगभग 100 से अधिक जलवाहक दैनिक वेतन भोगी ऐसे हैं जो अपनी सीमा अवधि को पूरा कर चुके हैं लेकिन उन्हें पद खाली ना होने के कारण नियमित होने का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। जिला सिरमौर के सभी जलवाहकों ने अजय सोलंकी के माध्यम से सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारियों को नियमित होने का तोहफा दिया जाए।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Tuesday, May 20