अंतिम बार ददाहू में सीसीटीवी में कैद हुआ था कुलदीप श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- 12 जनवरी को सिरमौर जिला के ददाहू से लापता हुए शख्स कुलदीप कुमार का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। गांव के दर्जनों लोग जहां अपने स्तर पर कुलदीप को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं वहीं पुलिस को भी लगातार तलाश में है मगर कोई सफलता नहीं मिल पा रही है।उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव ध्वाड़ी के रहने वाले कुलदीप का 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। कुलदीप पीजीआई में एडमिट अपने ससुर की देखभाल करने के बाद अपने गांव वापस आ रहा था। जिसे आखिरी बार 12 जनवरी को ददाहू बाजार में देखा गया था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति परिचित लोगों से भी मिला जिसके बाद से वह लापता है। ददाहू में कुलदीप की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट ददाहू पुलिस थाना में भी करवाई गई थी जिसके बाद पुलिस भीं हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है पुलिस ने यहाँ ददाहू क साथ लगते जंगलो में ड्रोन क जरिए भी लापता शख्स को तलाशने की कोशिश की । हर रोज उसकी तलाश में निकल रहे 50-60 ग्रामीणों में शामिल रेणुका के पूर्व पूर्व विधायक व् लापता शख्स के सम्बन्धी रुप सिंह ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने अपील की है। बालापता कुलदीप के साथ चंडीगढ़ से ददाहु पहुंचे उनके संबंधी ने बताया कि बस में एक साथ बस में वह दोनों पहुंचे थे और यहां से वह दोनों अपने अपने घर के लिए निकलने वाले थे। उन्होंने कहा कि कुलदीप की मानसिक स्थिति भी बिल्कुल सही थी। ऐसे में उनके एकदम लापता होने से उन्हें भी बहुत हैरानी हो रही है।कुलदीप की एक छोटी सी बेटी अपने पिता को देखने के लिए टकटकी लगाए बैठी है। जबकि पत्नी उसकी सलामती की दुआ कर रही है। कुलदीप अनुसूचित जाति से संबंध रखता है और दिव्यांग भी है। यदि किसी को भी कुलदीप का कोई सुराग मिलता है तो वह 7807885704, 8219350021, 9816293931 पर संपर्क कर सकते हैं।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21