नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):-जिला सिरमौर के शिलाई में रह रही एक प्रवासी महिला पर स्थानीय महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए है। शिकायत लेकर यह महिलाएं डीसी कार्यालय पहुँची और मामले को लेकर उचित कार्रवाई की मांग उठाई। महिलाओं ने बताया कि प्रवासी महिला पिछले 4- 5 वर्षों से शिलाई में किराए के मकान में रह रही है और अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रही है जिसका आस पड़ोस में बुरा असर पड़ रहा है। हैरानी की बात है कि महिला द्वारा मकान मालिक को किराया भी नहीं दिया जा रहा है किराया मांगे जाने पर उल्टा मकान मालिक पर छेड़खानी मुक़दम्मा दर्ज करने की धमकी देती है। मकान की मालकिन नारदा ठाकुर ने बताया कि इस महिला की वजह से यहां अब आना जाना भी मुश्किल हो गया है। उपायुक्त सिरमौर के पास शिकायत लेकर पहुंची शिलाई की नारदा ठाकुर, संध्या देवी, तारा देवी, कांता देवी , मूर्ति देवी , सत्या देवी , सुनीता और श्यामा ठाकुर आदि ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला पिछले करीब पांच वर्षों से शिलाई में किराए के मकान में रह रही है। महिलाओं ने बताया कि प्रवासी महिला इस इलाके का माहौल खराब कर रही है 31 जनवरी को स्थानीय महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने जब इस महिला के कमरे पर छापेमारी की तो यहां पर कुछ युवक भी मिले थे। इस दौरान महिला ने उल्टे पुलिसकर्मियों पर ही गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं ने बताया कि यह प्रवासी महिला नशीली युवाओं के संपर्क में रहती है और इसी कारण यह अपने परिवार से भी अलग है। महिलाओं ने बताया कि प्रवासी महिला द्वारा क्षेत्र में कई युवाओं को न केवल नशे की गर्त में धकेला जा रहा है बल्कि उपरोक्त महिला वेश्यावृत्ति जैसे धंधे में भी लिप्त है। महिलाओं ने बताया कि उक्त महिला के घर अक्सर लोग आते जाते रहते हैं और युवाओं का आना जाना लगा रहता है जिसके चलते बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। डीसी के पास पहुंची महिलाओं में नारदा ठाकुर ने बताया कि वह पिछले करीब 5 वर्षों से उनके मकान में रह रही है लेकिन वह मकान का किराया नहीं देती है। नारदा ने बताया कि जब उसके पति ने उसे किराया मांगा तो उक्त महिला ने धमकी दी कि यदि किराए की मांग की तो वह उस पर रेप का मामला दर्ज करवाएगी। महिलाओं ने कहा कि गत 31 जनवरी को महिला के घर में कुछ लड़के गए हुए थे जब इसकी सूचना उसके पति को मिली तो महिला के पति और बेटे ने बाहर से ताला लगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब महिला को थाने ले गई तो महिला ने उल्टा पुलिसकर्मियों पर ही गंभीर आरोप लगाए। गौर हो कि इससे पूर्व उक्त महिला के पति मुकेश तितोरिया ने पहली जनवरी 2023 में शिलाई पुलिस को शिकायत दी कि उसकी पत्नी उसके कहे सुने से बाहर है और पत्नी द्वारा उसे धमकी दी जाती है कि वह उसके खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट का मामला दर्ज करवाएगी। पुलिस को दी शिकायत में मुकेश ने कहा कि उसकी पत्नी का अक्सर नशेड़ी युवाओं के साथ संपर्क है जिसके चलते वह पिछले कई दिनों से अलग रह रहे हैं
।