नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज): -जिला सिरमौर की डीएवी स्कूल की नाहन शाखा ने 12 फरवरी, 2023 से 12 फरवरी, 2024 तक एक वर्ष के लिए महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती मनाएंगे।नाहन डीएवी स्कूल शाखा के प्रधानचार्य डॉ नरेश कटोच ने बताया कि हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि ऐसे देश में पैदा हुए हैं जहाँ ऐसे संत पैदा हुए हैं।उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती आर्य समाज आंदोलन के संस्थापक थे। वो एक निडर समाज सुधारक थे, जो वेदों में प्रतिपादित “एक ईश्वर” दर्शन में विश्वास करते थे। उन्होंने मूल शुद्ध वैदिक दर्शन को दस सिद्धांतों में संघनित किया, जो आर्य समाज की नींव बनाते हैं।महर्षि दयानंद सरस्वती ने जाति व्यवस्था की निंदा की और पुरुषों और महिलाओं के लिए समान अधिकारों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षा प्रणाली में पूरी तरह से बदलाव की शुरुआत की । आधुनिक भारत के निर्माण में महर्षि दयानंद सरस्वती , महत्वपूर्ण दूरदर्शियों में से एक हैं। महर्षि दयानंद सरस्वती के सपने को साकार करने के लिए डीएवी (दयानंद एंग्लो वैदिक) स्कूल 1886 में अस्तित्व में आए।डीएवी संस्थान महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती मनाने के लिए पूरे साल विशेष कार्यक्रम आयोजित करेंगे । इस अवसर पर, 12 फरवरी, 2023 को स्कूल भवन को रोशनी से सरोकार किया। इस मौके पर डीएवी संस्थानों में पूरे वर्ष वाद-विवाद, नाटक, प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जायेंगे । छात्रों और समाज के बीच महर्षि दयानंद सरस्वती के योगदान का प्रचार किया।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Thursday, May 22