नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) ( रंजना शर्मा धारटी धार) :-नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धौंण अपने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की तैयारी मुकम्मल कर चुका है। 17 फरवरी शुक्रवार को होने वाले वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में इस बार नवनिर्वाचित विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। विद्यालय के प्रिंसिपल रामरतन रमौल ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक 145 छात्र-छात्राएं हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चे बेस्ट परफॉर्मर हैं।विद्यालय ने ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलकूद में भी जिला स्तर पर ख्याति अर्जित की है। बता दें कि बोर्ड मेरिट में कक्षा 10 के 18 छात्रों में से 6 छात्र छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया था। वही + 2 कक्षा के 21 छात्र छात्राओं में से 4 स्टूडेंट बोर्ड मेरिट में स्थान प्राप्त करने में कामयाब हुए थे। यहां यह भी बताना जरूरी है कि नवनिर्वाचित विधायक अजय सोलंकी का बच्चों के प्रति विशेष लगाव है। यही नहीं बच्चे भी अजय सोलंकी की सादगी के कायल हैं।
Breakng
- सिरमौर में जंगल की आग में भारी गिरावट , इस बार सिर्फ 15 घटनाएं दर्ज : बसंत किरण
- आंधी तूफान से नाहन क्षेत्र में आम के फलों में हुई तबाही
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Thursday, May 22