पांवटा ( हिमाचल वार्ता न्यूज)पांवटा-गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर टिंबी के समीप भारी भूस्खलन हो गया, जिससे एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। यहां पूरा ही पहाड़ दरक कर नीचे गिर गया है।स्थानीय लोगों के मुताबिक नेशनल हाईवे को डबल लेन करने का कार्य चल रहा है। जगह-जगह कटिंग करने की वजह से 2 माह में यहां पांचवीं बार भारी भूस्खलन हुआ है। वीरवार सुबह करीब 9:30 बजे टिम्बी के समीप हुए भूस्खलन से जहां आवाजाही बाधित हो गई है, वहीं क्षेत्र के लोगों के लिए फिर से परेशानियां उत्पन्न होने वाली हैं। दरअसल भूस्खलन से बिजली का पोल तारों सहित हवा में लटक गया है, जिसके चलते क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली बाधित हो गई है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगना शुरू हो गई हैं। लोग सुबह अपने दफ्तरों और बच्चे स्कूल-कॉलेज के लिए बसों से जाते हैं, लेकिन सड़क बंद होने से लोगों को परेशानियां उत्पन्न हो गई हैं। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द सड़क को बहाल किया जाए।वहीं एसडीएम ने बताया कि मीडिया द्वारा अभी उन्हें सूचना मिली है। मौके पर काम कर रही कंपनियों की मशीनों को जल्द भेजा जाएगा, ताकि सड़क को बहाल कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कंपनियों की जो लगातार लापरवाही सामने आ रही है, उसको किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगीगौरतलब है कि 2 दिन पहले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी शिलाई का दौरा किया था और उन्होंने भी एसडीएम और डीएसपी को सख्त निर्देश दिए थे कि 2 दिनों के भीतर कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की जान बच सके।
Breakng
- सिरमौर में जंगल की आग में भारी गिरावट , इस बार सिर्फ 15 घटनाएं दर्ज : बसंत किरण
- आंधी तूफान से नाहन क्षेत्र में आम के फलों में हुई तबाही
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Thursday, May 22