नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला मुख्यालय नाहन में राज्य कोऑपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन के चुनाव में इस बार प्रधान पद गिरीश मेहता तथा महासचिव के पद पर मुकेश गुरु आजाद की जीत हुई है। प्रधान पद की दौड़ में शामिल रहे दो प्रत्याशियों तथा महासचिव पद के लिए 4 प्रत्याशियों को राज्य भर के 1600 कर्मचारियों ने मतदान किया।मतदान प्रक्रिया बड़ी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। तो वहीं इस जीत में भाग लेने वाले समस्त प्रत्याशियों और विजेता रहे प्रधान गिरीश मेहता व महासचिव मुकेश गुरु आजाद को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के डीजीएम बिशेषर शर्मा ने बधाई दी।तो वहीं नवनिर्वाचित प्रधान गिरीश मेहता तथा महासचिव मुकेश गुरु आजाद ने अपनी जीत को लेकर समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। प्रधान गिरीश मेहता तथा महासचिव मुकेश गुरु आजाद ने कहा कि यह उनकी ही नहीं बल्कि कर्मचारियों के भरोसे की जीत हुई है।जो कर्मचारियों के मुख्य मुद्दे हैं वह उनको सब के सहयोग से मिलजुल कर उठाएंगे और समाधान निकालेंगे। इस आयोजित चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबंधक मोहन दिलैक, वरिष्ठ प्रबंधक डीपी वर्मा, प्रबंधक देवेंद्र मेहता तथा राजेश शामिल रहे।
Breakng
- सिरमौर में जंगल की आग में भारी गिरावट , इस बार सिर्फ 15 घटनाएं दर्ज : बसंत किरण
- आंधी तूफान से नाहन क्षेत्र में आम के फलों में हुई तबाही
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Thursday, May 22