पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गयाजिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगल किशोर गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अशोक गोयल एवं अशोक गुलाटी अभिभावक अध्यापक संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष सारिका बलोदी, उपाध्यक्ष पंचराम उपस्थित रहे। 11वीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने सभी 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का स्वागत गीत द्वारा स्वागत किया गया और पंजाबी, पहाड़ी गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी और इसके पश्चात विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को टाइटल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में छात्र वर्ग में अंशुमन को मिस्टर फेयरवेल और छात्रा वर्ग में सिमरन कौर को मिस फेयरवेल चुना गया।वही बेस्ट पर्सनैलिटी अवार्ड छात्र वर्ग में अमनदीप सिंह और छात्रा वर्ग में गुरप्रीत कौर के नाम रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम सिंह ने छात्रों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।