नाहन हिमाचलवार्ता न्यूज़ :- एनएच 707 पावटा साहिब शिलाई पर फेस 3 के निर्माण कार्य के दौरान काम से हटाए गए मजदूरों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही। सीटू के बैनर तले यहां पर काम से हटाए गए मजदूरों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए सीटू के जिला अध्यक्ष लाल सिंह ने बताया कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र कंपनी प्रबंधन व संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया था मगर उस पर गौर नहीं किया गया उल्टा यहां स्थानीय कामगारों को काम से निकाला गया। आरोप है कि कम्पनी द्वारा श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है जिससे सीधे तौर पर मजदूर प्रताड़ित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन माह से कई मजदूरों को वेतन नहीं मिल रहा था बार-बार कंपनी को सूचित करने के बावजूद भी कंपनी कोई संज्ञान नहीं लिया। सीटू नेता ने कहा कि कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द काम से निकाले गए मजदूरों को वापस काम पर रखा जाए और इन्हें श्रम कानूनों का पालन करते हुए समय पर उचित वेतन दिया जाए।
Breakng
- पुलिस लाइन नाहन में 10.60 करोड़ के रेजिडेंस ब्लॉकों का सोलंकी ने किया शिलान्यास
- नाहन चौगान में खालसा फुटबॉल कप संपन्न, चंडीगढ़ बना विजेता
- नशीले कैप्सूल रखने पर 10 साल की सजा व पांवटा के व्यक्ति को भी 5 साल का कठोर कारावास
- सहीराम के निधन पर जिला सिरमौर में शोक की लहर : प्रताप सिंह रावत
- मिशन सिंदूर की सफलता पर मातृशक्ति ने निकाली सम्मान रैली
- नाहन फाउंड्री को फिर से शुरू करने के समिति कर रही प्रयास
Tuesday, May 27