नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (लक्ष्य शर्मा ):- सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में हर बार की तरह इस बार भी 22 जून को होने वाले चुनाव को लेकर कवायद तेज हों गयी हैँ। यूनियन मैनेजमेंट के आगामी चुनाव के लिए बलजीत सिंह नागरा की टीम की घोषणा हुई। जिसमें प्रधान पद के लिए बलजीत सिंह नागरा , उप प्रधान पद के लिए महिमा सिंह , महासचिव पद के लिए कुलदीप खंडूजा , कैशियर पद के लिए हरबंस लाल चौधरी और अड्डा इंचार्ज पद के लिए इंद्रजीत सिंह सैनी के नाम की घोषणा की गई है। बता दे कि दूसरा पैनल तैयार किया है जिसमें प्रधान प्रधान पद हेतु जसमेर सिंह भूरा, उप प्रधान हेतु सतवीर सिंह सत्तू जनरल सेक्रेटरी हेतु विशाल शर्मा उर्फ चूचा , कैशियर पद हेतु राकेश चौधरी हीरपुर और अड्डा इंचार्ज हेतु तपेंद्र सिंह कोलर से ट्रक ऑपरेटरों का जनसमर्थन देखते हुए टीम को नियुक्त किया गया है।
Breakng
- पुलिस लाइन नाहन में 10.60 करोड़ के रेजिडेंस ब्लॉकों का सोलंकी ने किया शिलान्यास
- नाहन चौगान में खालसा फुटबॉल कप संपन्न, चंडीगढ़ बना विजेता
- नशीले कैप्सूल रखने पर 10 साल की सजा व पांवटा के व्यक्ति को भी 5 साल का कठोर कारावास
- सहीराम के निधन पर जिला सिरमौर में शोक की लहर : प्रताप सिंह रावत
- मिशन सिंदूर की सफलता पर मातृशक्ति ने निकाली सम्मान रैली
- नाहन फाउंड्री को फिर से शुरू करने के समिति कर रही प्रयास
Tuesday, May 27