नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):- सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि बक्फ संशोधन बिल पारित होने से देश व प्रदेश की जनता गदगद हो रही है रावत ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ऐतिहासिक फैसलों के लिए जानी जाएगी सबसे पहले उन्होंने पद संभालते ही नोटबंदी लगाकर काले धन पर तीखा प्रहार किया तथा उसके बाद धारा 370 को हटाकर समाप्त किया इसके साथ ही तीन तलाक जैसी कुप्रथा को भी जड़ से समाप्त किया इसके साथ-साथ अब बक्फ संशोधन विधेयक पारित कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नया कृतिमान स्थापित किया है रावत ने बताया कि बक्फ संशोधन विधेयक पारित होने से बक्फ भू माफिया की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोगों ने बक्फ की जमीन का कथित तौर पर जमीन घोटाला किया है जिनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए रावत ने बताया कि बक्फ संशोधन विधेयक पारित होने से हिंदू समाज के लोग ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी इस बिल पारित होने से बहुत खुश हो रहे हैं क्योंकि उनको इस बिल पारित होने से बहुत सारे लाभ मिलने हैं रावत ने मीडिया को बताया कि आज तक बक्फ बोर्ड की जमीन पर चंद लोगों का कब्जा था जिन्होंने इस जमीन का जमकर दुरुपयोग किया है
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6