नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):- आज पूरे देश में हनुमान जयंती का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक, अजय सोलंकी, ने जिला सिरमौर के समस्त निवासियों और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ह
अपने शुभकामना संदेश में विधायक अजय सोलंकी ने भगवान हनुमान के शौर्य, भक्ति और सेवाएं भाव का स्मरण करते हुए कहा कि बजरंगबली शक्ति और समर्पण के प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें निष्ठा, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कामना की कि हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे और सबके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास हो।इस पवित्र अवसर पर विधायक सोलंकी ने विशेष रूप से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर ज़ोर दिया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश हमेशा से ही शांति और सौहार्द की भूमि रहा है, जहाँ विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग प्रेम और सद्भाव के साथ रहते आए हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस गौरवशाली परंपरा को बनाए रखें और आपसी प्रेम, सम्मान और विश्वास के साथ मिलकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।
विधायक ने कहा, “भगवान हनुमान की भक्ति हमें सिखाती है कि सभी प्राणियों के प्रति प्रेम और करुणा का भाव रखना चाहिए। हमें धर्म और जाति के बंधनों से ऊपर उठकर मानवता को सर्वोपरि मानना चाहिए।
हमारा प्रदेश अनेकता में एकता की मिसाल है और हमें इस एकता को और मजबूत करना है।”अपने संदेश में विधायक अजय सोलंकी ने हनुमान जयंती से मिलने वाली शिक्षाओं पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान का जीवन हमें अटल श्रद्धा, निस्वार्थ सेवा और अटूट समर्पण का संदेश देता है। हमें उनसे सीखना चाहिए कि किस प्रकार अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए और दूसरों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे हनुमान जी के गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें।विधायक अजय सोलंकी ने इस पावन पर्व पर सभी से शांति, सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हनुमान जी की कृपा से प्रदेश में हमेशा अमन और खुशहाली बनी रहेगी।