नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) वर्तमान प्रदेश सरकार लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल स्वावलम्बन तथा स्वरोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है तथा इन सुविधाओं के सुद्धढीकरण पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह उद्गार शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर ने आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार के पैतृक गांव चनालग में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि डॉ. यशवन्त सिंह परमार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया और उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही हिमाचल प्रगति के पग पर निरंतर अग्रसर है। उन्होने कहा कि जब प्रदेश अस्तित्व में आया उस समय प्रति व्यक्ति आय मात्र 247 रुपये थी जो आज बढ़कर 2 लाख 57 हजार हो गई है। उस समय मात्र 200 शिक्षण संस्थान थे जबकि वर्तमान में 15 हजार शिक्षण संस्थान क्रियाशील है। इसी प्रकार स्वास्थ्य संस्थान भी बहुत कम थे आज प्रदेष में 6 मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हैं।
उन्होने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के गठन होने के उपरान्त पहली मन्त्रीमण्डल की बैठक में प्रदेष के 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओपीएस प्रदान की गई। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है जिसके तहत शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान गत दो वर्षों में 5500 शिक्षकों के पद भरे गए जबकि 15 हजार शिक्षकों के पद भरने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में पेश किए गए बजट में किसान-बागवान तथा पशुपालकों का विशेष ध्यान रखा गया जिसके तहत गाय का दूध 51 रुपये तथा भैंस के दूध 61 रुपये निधारित कर हिमाचल देष का पहला राज्य बना, जो दूध का सबसे अधिक न्यूनतम मूल्य दे रहा है। उन्होने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 40 से बढाकर 60 रुपये तथा मक्की का समर्थन मूल्य 30 से बढाकर 40 रुपये और हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रतिकिलो निर्धारित किया गया है जिससे किसानों की आर्थिकी निष्चित रूप से सुदृढ होगी।
शिक्षा मन्त्री ने कहा नशे के समूल नाश के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। सरकार ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है ताकि स्वच्छ एंव स्वस्थ समाज की परिकल्पना सार्थक हो सके।
उन्होने प्रधान ग्राम पंचायत लाना बाका द्वारा प्रस्तुत की गई मांगों को सहानुभूति पूर्वक सूना तथा उनका निराकरण का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेष के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सेनधार क्षेत्र में दौरा करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेष में 31 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए स्थानां के चयन की प्रक्रिया जारी है तथा प्रदेश में 69 आदर्श स्वास्थ केन्द्र खाले जाएंगे, जिनमें 6 विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएँ देगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 2400 करोड रुपये की राशी स्वीकृत की गई है। जिससे दो चरणों में नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही 650 प्रधानाचार्य के पद शीघ्र ही भरे जाएगे।
इससे पहले शिक्षा मन्त्री ने लगभग 1 करोड 15 लाख रुपये की राशी से निर्मित बंटीघाट-भगयानघाट सड़क तथा बकराल-चनालग सड़क, 8 लाख रुपये की राशी से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाहा के परीक्षा हॉल तथा 11 लाख रुपये की राशी से निर्मित नगर कोटी मंदिर चनालग के मंच का लोकार्पण किया।
उन्होंने बसाहा स्कूल में पुस्तकालय के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने की घोषणा की तथा उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाहा में शैक्षणिक भवन के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने चनालग में माता नगर कोटी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा डॉ परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
शिक्षा मंत्री के चनालग पहूंचने पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाहा के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर 21 हजार रुपये की राषी प्रदान करने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी, जिला जिला परिषद सदस्य आनन्द परमार ने अपने विचार रखे।
प्रधान ग्राम पंचायत लाना बाका कुलदीप जसवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासी रमेश शास्त्री ने चनालग का इतिहास नामक पुस्तक मुख्य अतिथी को भेंट की।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेन्द्र शास्त्री, रणधीर पंवार, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष ऊषा तोमर, एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा, अधिशासी अभियंता दलीप कोडल, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेन्द्र बाली, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Breakng
- नैशनल हेराल्ड घोटाले में संलिप्त गांधी परिवार के खिलाफ भाजयुमो और भाजपा का जिला स्तरीय प्रदर्शन : मेलाराम शर्मा ने
- जिला क्षय रोग उन्मूलन की बैठक उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में हुई आयोजित
- कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को बनाया अपना ATM: अनुराग सिंह ठाकुर
- नशे के समूल नाश के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध-रोहित ठाकुर
- नाहन के 24 वर्षीय तनुज छः दिन से लापता , परिजन परेशान
- हर्षवर्धन चौहान ने बैशाखी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ
Saturday, April 19