नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के पी शर्मा ओली के बीच आज टेलीफोन पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने जारी कोविड-19 संकट और इससे दोनों देशों के नागरिकों एवं क्षेत्र के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर आने वाली चुनौतियों पर अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए संबंधित देशों में उठाये गए कदमों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री श्री ओली के नेतृत्व में नेपाल सरकार द्वारा संकट की प्रतिक्रिया एवं प्रबंधन तथा इस चुनौती से लड़ने में नेपाल के लोगों के मजबूत संकल्प की सराहना की। प्रधानमंत्री…
Author: Himachal Varta
अभी तक जिला में 4,33,493 लोगों की स्क्रीनिंग की गई नाहन। जिला सिरमौर में एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान के तहत अभी तक कुल आबादी का करीब 75 प्रतिशत हिस्से का सर्वे हो चुका है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला की कुल आबादी 5,79,676 लोगों के करीब है और 09 अप्रैल 2020 तक इस…
सभी पंचायतों को पंचायत स्तरीय प्रबंधक समिति का करना होगा गठन नाहन। जिला प्रशासन सिरमौर ने विकास खंड पौंटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरुवाला में बने क्वारंटाइन केंद्र को आगामी आदेशों तक विशेष क्वारंटाइन केंद्र में तब्दील किया है। उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया की जिला की सभी पंचायतों को पंचायत स्तरीय प्रबंधक समिति का गठन करने के आदेश जारी किये गए हैं। इस समिति के सदस्य ग्राम पंचायत प्रधान, उप-प्रधान, सचिव, पटवारी और दो स्थानीय स्वयसेवक होंगे जोकि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने…
नाहन। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा उपायुक्त डॉ आर के परुथी की अध्यक्षता में 14 अधिकारीयों की रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है जो आगामी आदेशों तक सक्रिय रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बताया कि यह टीम कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति पर प्रतिदिन चर्चा करके इससे निपटने की रणनीति बनाएगी। इस टीम के अन्य सदस्यों में पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के के प्राशर, उप मण्डलाधीश नाहन, विवेक शर्मा, संयुक्त निदेशक, राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन, डॉ नरेंदर…
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्र सरकार से राज्य में रैपिड डायग्नोस्टिक किट के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि मौजूदा चिकित्सा सुविधाओं को प्रभावी ढंग से कोविड-19 से लड़ने के लिए सुदृढ़ किया जा सके। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राज्य को 60 वेंटिलेटर प्रदान करने का भी आग्रह किया ताकि जरूरत पड़ने पर पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर उपलब्ध हों। मुख्यमंत्री ने आज यह बात विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन द्वारा आयोजित वीडियो काॅंफ्रेस के दौरान कही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.…
शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर तथा उनकी पत्नी डाॅ. मुक्ता शर्मा ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को 2,51,000 रुपये की राशि के चेक भेंट किए। न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर तथा उनके परिवार के सदस्यों ने इस राशि का पी.एम. केयर्स फण्ड तथा एच.पी. कोविड-19 साॅलीडेरिटी रिस्पांस फण्ड में अंशदान किया है। न्यायमूर्ति श्री ठाकुर ने एक लाख रुपये पी.एम. केयर्स फण्ड तथा 50 हजार रुपये की राशि एच.पी. कोविड-19 साॅलीडेरिटी रिस्पांस फण्ड में दी है। उन्होंने यह अंशदान हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायधीशों द्वारा अपने दो दिन के वेतन के अंशदान के अतिरिक्त दिया…
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोविड-19 से संबंधित फर्जी और असत्यापित समाचारों की जानकारी अपलोड करने के लिए आज यहां एक वेब पोर्टल http://fakenews.hp.gov.in. लाॅन्च किया, ताकि ऐसी खबरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूचना उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस तरह की जानकारी किसी गुमनाम व्यक्ति द्वारा न दी जाए, इस वेब पोर्टल में कई सिक्योरिटी फीचर्स जैसे ओटीपी इत्यादि का प्रावधान रखा गया है। इसके अतिरिक्त लोग कोविड-19 से संबंधित मीडिया में प्रसारित की जा रही फर्जी और अप्रमाणित…
आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता कि विभिन्न धाराओं के तहत की जाएगी कड़ी कार्यवाई नाहन। कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस आने के बाद जिला सिरमौर के विकास खंड पौंटा साहिब की ग्राम पंचायत माजरा, मिश्रवाला, पुरुवाला, पिपलीवाला, हरिपुरखोल और पलहोडी को सील कर दिया है जिसके चलते अब इन पंचायतों में कर्फ्यू में दी जा रही ढील को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इन पंचायतों में रहने वाले व्यक्ति अब कहीं इक्कठा नहीं हो सकते और उन्हें अपने-अपने घरों में ही रहना होगा। केवल आपातकालीन स्थिति में ही उन्हें घर से बहार निकलने की…