शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत आज शिमला से प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने तबलीगी जमात के कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के नजदीकी लोगों का पता लगाने के लिए वृहद अभियान आरंभ करने के निर्देश दिए, ताकि यह वायरस आगे न फैल सके। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों को चिकित्सा जांच करवाने तक क्वारनटीन में रखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने क्षेत्रों में…
Author: Himachal Varta
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने निगम की ओर से ‘हि.प्र. कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड’ के लिए 51 लाख रुपये का चैक भेंट किया। इसके अतिरिक्त, हि.प्र. कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड के लिए माता मनसा देवी मंदिर द्वारा 51 हजार रुपये, ब्राह्मण सभा द्वारा 51 हजार रुपये तथा मदन मेडिकल स्टोर द्वारा 21 हजार रुपये का अंशदान दिया गया। मुख्यमंत्री ने फंड में दिए गए योगदानों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित थे।
1.51 लाख रुपये की धनराशि का चैक भी अस्पताल को दिया शिमला।डा. बिन्दल ने मैडिकल और पैरा मैडिकल कर्मियों के साथ सफाई और सुरक्षा कर्मियों के कार्यों की सराहना की नाहन/सोलन-7 अप्रैल-विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज नाहन के विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने डा. यशवंत सिंह परमार मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नाहन पहंुचकर चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों, सफाई और सुरक्षा कर्मियों को फूल भेंट कर उन्हें बधाई दी और उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर डा. बिन्दल ने अस्पताल को 1.51 लाख रुपये की धनराशि का चैक भी भेंट किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं…
लॉकडाउन के दौरान सुझाव देते रहे, हर हफ्ते होगा बेहतर सुझावों का चयन नाहन। जिला प्रशासन सिरमौर शुरू से ही अपने अनूठे प्रयासों के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान समय के बेहतर सदुपयोग के लिए मांगे गए सुझावों में सबसे बेहतर सुझाव देने वाले पूनम कौशिश और गोविन्द सिंह तोमर को उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने खुद अपने हाथों से आज उपायुक्त कार्यालय में इनाम दिए। डॉ परुथी ने बताया की पूनम और गोविन्द ने डीसी सिरमौर फेसबुक पेज पर सबसे अच्छे सुझाव दिए थे तथा यह सुझाव खाली समय…
नाहन। उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत समूचे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को आईजीएमसी शिमला जाने के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए आईजीएमसी के रेडियोथेरेपी और औंकोलॉजी विभाग द्वारा ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है जिसके अनुसार ऐसे मरीज सम्बन्धित डॉक्टरों के साथ उनके मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करके बीमारी से सम्बन्धित आवश्यक परामर्श प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार डॉ. मनीश गुप्ता, प्रो. एवं हेड, सोमवार को उपलब्ध होंगी और उन्हें…
नाहन। उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि आपदा की इस स्तिथि के दौरान हमें मूक एवं निराश्रित पशु-पक्षियों के प्रति दया भाव दिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि संकट के इस समय हर जिलावासी को एक या दो रोटी अतिरिक्त बनाकर अपने घरों के आसपास भोजन की तलाश में घूम रहे पशु-पक्षियों को खिलानी चाहिए ताकि इन बेसहारा पशु-पक्षियों को भी भोजन प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त, लोग अपने घरों के आसपास व छतों के ऊपर बर्तनों में पानी रखें जिससे पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी भी मिल सके।…
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज राजभवन में चिकित्सकों, नर्सों तथा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को बेहतर स्वास्थ्य तथा एक संतुलित जीवनशैली बनाए रखने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज का दिवस पूरे विश्व में समर्पित भाव से सेवा प्रदान कर रही नर्सों तथा मिडवाईफ को समर्पित है। उन्होंने कहा कि आजकल पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इसलिए इस…
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और उन्हें राज्य सरकार द्वारा राज्य में कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए की जा रही पहल और कदमों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से ही ठोस कदम उठाए गए हैं और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है और एक्टिव केस फाइंडिंग कैम्पेन के तहत घर-घर जाकर हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। राज्यपाल ने इस महामारी से लड़ने और प्रदेश के लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के…