नाहन। सिरमौर में कोविड-19 संक्रमण के बारे में जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक करने के उदे्श्य से, सरकारी कार्यालयाें में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके प्रथम दिन जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण शिविर मे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की डॉ0 विधि व कोमल चौहान ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालयों में कोरोना वायरस से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जिनमंे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमित पालन करने, मास्क को पहनने के सही विधि के बारे में तथा हाथ धोने की सुमन-के विधि के बारे में जानकारी दी जिसमें सभी को कम से कम 20 सेकेण्ड तक हाथ धोने की सलाह दी गई।
कार्यालयों में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आरोग्य सेतू एप मोबाइल मे डाउनलोड करने व इसके लाभ के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त कार्यालयाें में सफाई व सेनेटाइजेशन के सही प्रकिया के बारे, कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों को सेनिटाइज करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से काढे का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी गई।
Breakng
- एनडीपीएस मामले में दोषी को 15 साल की कैद और डेढ़ लाख जुर्माना सुनाया
- खनन विभाग ने दबिश देकर पकड़ा अवैध खनन, पुल को नुकसान पहुंचने की आशंका, चोर रास्तों पर भी होगी ट्रेंचिंग
- पुलिस लाइन नाहन में 10.60 करोड़ के रेजिडेंस ब्लॉकों का सोलंकी ने किया शिलान्यास
- नाहन चौगान में खालसा फुटबॉल कप संपन्न, चंडीगढ़ बना विजेता
- नशीले कैप्सूल रखने पर 10 साल की सजा व पांवटा के व्यक्ति को भी 5 साल का कठोर कारावास
- सहीराम के निधन पर जिला सिरमौर में शोक की लहर : प्रताप सिंह रावत
Thursday, May 29