बिलासपुर ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) फोरलेन पर कार चालकों को तीन टोल पर करीब 350 रुपये टोल देना होगा। हालांकि व्यावसायिक वाहनों के लिए ये दाम अलग रहेंगे। किरतपुर से मनाली तक के फोरलेन पर तीन टोल प्लाजा पर पर्यटकों और अन्य वाहन चालकों को टोल चुकाना होगा। इसमें टकोली टोल प्लाजा को इसी माह शुरू करने की तैयारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) कर रहा है। फोरलेन पर कार चालकों को तीन टोल पर करीब 350 रुपये देना होगा। हालांकि व्यावसायिक वाहनों के लिए ये दाम अलग रहेंगे। टकोली टोल प्लाजा के टेंडर जारी हो चुके हैं। इसके लिए एजेंसी भी फाइनल हो चुकी है। अब बाकी की प्रक्रिया पूरी कर इसी माह यहां पर कर्मचारी तैनात कर दिए जाएंगे। इसके अलावा पहला टोल बिलासपुर के गरामोड़ा में और दूसरा टोल बिलासपुर के बलोह में होगा। हालांकि अभी तक इन दोनों टोल के टेंडर नहीं हुए हैं। एनएचएआई ने दोनों टोल के टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के लिए फाइल दिल्ली भेजी है। कार के अलावा फोरलेन पर बस, ट्रक और हल्के व्यावसायिक वाहनों के टोल दाम भी लगभग तय किए जा चुके हैं। बस इन्हें टेंडर के बाद अधिकारिक करना बाकी है। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार गरामोड़ा टोल पर कार चालकों को करीब 170 रुपये, बलोह टोल पर 70 रुपये और टकोली में करीब 110 रुपये भरने होंगे।बिलासपुर आने के लिए एक ही जगह भरना होगा टोल
किरतपुर से बिलासपुर आने वालों को सिर्फ गरामोड़ा में ही टोल देना होगा। वहीं फोरलेन से शिमला की तरफ से हमीरपुर जाने वालों को कहीं भी टोल नहीं देना है।
Breakng
- पांवटा साहिब में उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
- वनों को आग से बचाने में जन सहभागिता अयन्त आवश्यक है
- आपदा की स्थिति में तैयारी और तत्परता से कम होगी जानमाल की हानि- उपायुक्त
- नाहन के विक्रमबाग गांव मण्डेरवा में पुल निर्माण कार्य ठप : डा बिंदल
- रेणुका बांध परियोजना में तीन सुरंगों के डिजाइन को सीडब्ल्यूसी की मंजूरी
- छ: अप्रैल को भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस
Saturday, April 5