नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– जिला मुख्यालंय में एसपी कार्यालय के प्रवेश द्वार के साथ लगता ढंगा यहां साथ चलने वाले लोगों और वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। हैरानी की बात यह है पुलिस विभाग व नगर परिषद इस बारे में अनजान बने है और किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि ढंगे के नीचे करीब 50 फुट की ढलान है ।
अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अगर यहां से कोई व्यक्ति या फिर वाहन गिर जाए तो क्या हालत होगी। आरोप है ढंगे से सालों पहले लगे पैराफिट गायब हो चुके है। अभी तक यहां पुलिस विभाग ने रेलिंग लगाने की जहमत नहीं उठाई। एसपी कार्यालय में रोजाना फरयादी अपने मामलों को लेकर इस रास्ते से जाते हैं। यहाँ खड़े रहते हैं और आए दिन मीडया में फोटो सैशन भी यही होता है । ऐसे में इस स्थान पर सुरक्षा को लेकर रेलिंगलगाए जाने का काम युद्ध स्तर पर होना चाहिए था मगर अनदेखी की जा रही है जो कभी भी खतरनाक साबित हो सकती है।