पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- प्रदेश स्तरीय 75वें वन महोत्सव के अवसर पर वन रेंज भगानी के गोजर में उपस्थित रहकर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर डीएफ़ओ पाँवटा,वन अधिकारी,पंचायत प्रतिनिधि,वन समितियाँ व अन्य उपस्थित रहें।
पौधारोपण के साथ-साथ वन समितियों को बारिश के बचाव हेतु छाता व पानी की बोतले वितरित की। आइये हम सब भी इस वन महोत्सव के भागीदार बने व “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में शामिल होकर एक-१ पेड़ अपनी माँ के नाम लगाये व इसकी देख-रेख करे।