नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, सिरमौर सुमित खिमटा ने आपदा प्रबन्धन विषय पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर में एक माह का प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) सफलतापूर्वक पूरा करने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रशिक्षु छात्र को सम्मानित किया। उन्होंने इंटर्नशिप छात्र साहिल ठाकुर को प्रशस्ति पत्र और आपदा प्रबन्धन किट भी वितरित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019 में आपदा प्रबंधन को और सशक्त एवं सुदृढ़ करने के दृष्टिगत राज्यपाल हिमाचल प्रदेश द्वारा अनुमोदित इंटर्नशिप पॉलिसी को प्रत्येक जिला में संचालित किया गया था।
इसी के संदर्भ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर में आपदा शोध अध्ययन केंद्र, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली से आए आपदा- प्रबंधन स्नातकोत्तर उपाधि के अन्तिम वर्ष के छात्र ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को 2 जुलाई 2024 से 1 अगस्त 2024 तक सफलतापूर्वक पूरा किया है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थी ने एक माह तक जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (1077) के दैनिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी हासिल की तथा इसके साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम- 2005 तथा हिमाचल प्रदेश आपदा राहत नियमावली 2012 के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की।
उपायुक्त ने बताया कि उक्त प्रशिक्षु को जुलाई माह में डायट, नाहन में आयोजित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने वक्तव्य प्रस्तुत करने का मौका प्रदान किया गया एवं आपदा प्रबंधन की दैनिक कार्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त उक्त प्रशिक्षु ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट के माध्यम से जिला सिरमौर में वर्ष 2022 से लेकर वर्ष 2024 के दौरान हुए महत्वपूर्ण बादल फटने की घटनाओं को विश्लेषित किया एवं महत्वपूर्ण सुझाव जिला प्रशासन को प्रेषित किए।
उक्त प्रशिक्षण ने आपदा प्रबंधन के अंतर्गत घटना प्रतिक्रिया तंत्र के बारे में विस्तृत रूप से प्रायोगिक जानकारी भी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल. आर. वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, आपदा प्रबंधन शाखा के समन्वयक, राजन कुमार शर्मा व अरविंद चौहान उपस्थित रहे।