नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 73 नशीले कैप्सूल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरूण कुमार निवासी गांव मोहकमपुर नवादा, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस थाना पुरुवाला की टीम नवादा के पास गश्त पर मौजूद थी।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने रिहायशी मकान में नशीले कैप्सूल बेचने का अवैध धंधा करता है। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यक्ति के मकान में दबिश दी। इस दौरान आरोपी व्यक्ति के कब्जे से कुल 73 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है।