नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर जिला के हरिपुरधार स्थित मां भवानी मंदिर परिसर में रविवार को हरिपुरधार उपतहसील के अंतर्गत पढ़ने वाले गांवों के भाट ब्राह्मणों की एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें महल क्षेत्र के सैकड़ो भाट्ट ब्राह्मण भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए संगड़ाह विकासखंड की भाट ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष हरिंदर शर्मा और हाटी समिति के फाउंडर मेंबर एवं भाट ब्राह्मण कल्याण समिति के मुख्य सलाहकार मेला राम शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिले के गिरी पार क्षेत्र की अन्य तहसीलों की तर्ज पर हरिपुरधार उप तहसील के भाट्ट ब्राह्मणों की इकाई का भी गठन किया जाएगा और क्षेत्र में भाट ब्राह्मण समुदाय को अनुसूचित जनजाति का लाभ दिलाने के लिए आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि गिरी पार क्षेत्र की पंजीकृत भाट्ट ब्राह्मण कल्याण समिति ने पहले ही हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में हाटी समुदाय के पक्ष में स्वयं को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के लिए याचिका दायर कर दी है जिसकी सुनवाई 20 अगस्त को होनी है। उन्होंने कहा की जिन लोगों द्वारा भाट ब्राह्मणों को आरक्षण और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभ के बारे में गुमराह किया जा रहा है उन्हें भी इस बैठक में सारी स्थिति स्पष्ट करके जागरूक किया जाएगा ताकि भ्रमित करने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। अध्यक्ष हरिंदर शर्मा ने महल क्षेत्र के अधिक से अधिक गांवों से भाट ब्राह्मणों को इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया।
Breakng
- नाहन चौगान में उद्योग मंत्री ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की ली सलामी
- नौहराधार में चिट्टे की तस्करी करते रंगे हाथ धरे 3 युवक
- इंदिरा गांधी ने अपनी गद्दी को बचाने के लिए उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की : बिंदल
- मजबूत लोकतंत्र के लिए हर व्यस्क का मतदान करना संवैधानिक अधिकार व नैतिक कर्तव्य
- ब्रजेश्वरी क्रिकेट क्लब गेहल ने जीता फाइनल खिताब
- सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों ने निकली रैली, आरटीओ हुई शामिल।
Sunday, January 26