नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ) :- राज्य सरकार के गृह विभाग के आदेशों के बाद पुलिस ने जिला सिरमौर में लबे अरसे से लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी में एक महिला को आखिरकार 3 महीने के लिये सेंट्रल जेल नाहन भेज दिया है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि 44 वर्षीय महिला बबली उर्फ बेबी पत्नी सुरेश कुमार निवासी गांव सलानी, डाक घर सेनवाला तहसील नाहन को डिटेन करके सेंट्रल जेल भेजा गया है।
एसपी ने बताया गृह विभाग के डेटेइनिंग अथॉरिटी के आदेशों के बाद आरोपी महिला के ऊपर यह करवाई की गई हैं।
एसपी ने बताया कि यह महिला लगातार नशीले पदार्थों के धंधे को अंजाम दे रही थीं। गृह विभाग ने 3 महीने के लिये डिटेन करने के आदेश दिए हैं
।