नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज यहां सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बैठक में सड़क सुरक्षा से जुडी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा परिवहन, शिक्षा, पुलिस, तथा चिकित्सा विभाग को जिला में नियमितरूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता शिवरों का आयोजन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला के ट्रक युनियन तथा शिक्षण संस्थानों में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने वाहन चालको से आहवान किया कि वह सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा वाहन की गति को नियन्त्रण में चलायें ताकि वाहन दुर्घटना से बचा जा सके।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गत 3 माह के दौरान 54 सडक दुर्घटनाएं हुई जिनमें 14 लोगों की मृत्यु जबकि 64 घायल हुए। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि वह नाहन में कारमल स्कुल के पास दुर्घटना संभावित क्षेत्र को ठीक करने का प्राक्लन शी्रघ तैयार कर उसे प्रेषित करें
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला में जनवरी से मार्च, 2025 के दौरान 18 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है। इसके अलावा नाहन शहर के प्रमुख स्थानों पर 40 दिशा सूचक बोर्ड भी स्थापित किए गए है।
बैठक में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आलोक जुनैजा ने मद क्रमवार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.अजय पाठक, अध्यक्ष सडक सुरक्षा कलब नाहन नरेन्द्र तोमर के अतिरिक्त परिवहन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Breakng
- पांवटा साहिब में उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
- वनों को आग से बचाने में जन सहभागिता अयन्त आवश्यक है
- आपदा की स्थिति में तैयारी और तत्परता से कम होगी जानमाल की हानि- उपायुक्त
- नाहन के विक्रमबाग गांव मण्डेरवा में पुल निर्माण कार्य ठप : डा बिंदल
- रेणुका बांध परियोजना में तीन सुरंगों के डिजाइन को सीडब्ल्यूसी की मंजूरी
- छ: अप्रैल को भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस
Friday, April 4