नाहन। जिला सिरमौर के नौहराधार तहसील की ग्राम पंचायत नौहरा में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटीव पाए जाने के बाद जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत नौहरा के पारलाघाट में स्थित रामसा राम सुपुत्र रेयाराम के घर को सील कर कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। इस क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों का एक ही स्थान पर इक्कठा होने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा तथा उन्हे अपने घरों मे ही रहना होगा। इसके अतिरिक्त, नौहराधार के पूर्व से पश्चिम दिशा में घाट का खुड नौहरा से दोचि का खुड और उत्तर से दक्षिण…
Author: Himachal Varta
सुविधा:स्मार्ट सर्विस की राह पर नाहन का परिवहन विभाग, सभी सेवाएं होंगी ऑनलाइन; घर बैठे उपलब्ध होंगी सेवाएं प्राईवेट बसो से संबंधित सेवाएं भी होंगी ऑन लाइन उपलब्ध छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को नहीं काटने होंगे आरटीओ के चक्कर नाहन। टेक्नोलॉजी को लेकर जहां पूरे विश्व में नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश ने भी लोगों को घर द्वार पर सेवाएं देने के मकसद से स्मार्ट सर्विस शुरू कर दी है। यह ऑनलाइन सेवाएं इस कोरोना काल के दौरान लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने में भी काफी कारगर सिद्ध होंगी। अब आम…
वर्ष 2020-21 के लिए योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर में 9 करोड़ रुपए सब्सिडी वितरण का लक्ष्य इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2020 शाम 5 बजे तक कर सकेगे आवेदन नाहन। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अतंर्गत जिला में 6 अगस्त 2020 को साक्षात्कार होगें यह जानकारी महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जी एस चौहान ने देते हुए बताया कि इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की छंटनी तथा चयन के लिए उपायुक्त सिरमौर डॉआरके परुथी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय नाहन में दिनांक 6 अगस्त 2020 को प्रातः 11.00 बजे साक्षात्कार होना सुनिश्चित हुआ है। इच्छुक उम्मीदवार हिमाचल उद्योग विभाग के…
शराब, पेट्रोल-डीजल आदि का टैक्स परमिट आदि होंगे ऑफलाइन जमा नाहन। उप आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग जिला सिरमौर प्रीतपाल सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट “एचपी टैक्स” आज 31 जुलाई से 8 अगस्त तक के लिए बंद कर दी गई है। असल में एक्साइज इस शिफ्टिंग के डिपार्टमेंट का डाटा सेंटर शिमला कुसुम्पटी से मेहली शिफ्ट किया जाना है। इस शिफ्टिंग के चक्कर के चलते शराब के परमिट पास आदि ऑनलाइन ना होकर ऑफलाइन जमा होंगे। जबकि पेट्रोल-डीजल, शराब यानी जिन का वेट जमा होता है वह वेट फॉर्म 26ए को भी ऑफलाइन…
नाहन। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने 23 जुलाई 2020 को जारी आदेशों की निरंतरता में आज आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत ददाहु के कन्टेनमेंट जोन के क्षेत्र में बदलाव किया है। इन आदेशों के अनुसार वार्ड नम्बर 3 में कोरोना पॉजीटीव आए व्यक्ति के घर से 50 मीटर के दायरे व वार्ड नम्बर 6 में अमित सब्रवाल की दुकान के नीचे समस्त कबाडी मौहल्ले से पॉजीटीव आए व्यक्ति की मीट की दुकान तक और सेंटर गली का क्षेत्र और उसमे सभी दुकानें जिसमे पॉजीटीव आए व्यक्ति का ढ़ाबा भी शामिल है, को कन्टेनमेंट जोन में रखा गया है।
नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच रही है। जिला सिरमौर में वीरवार को कोरोना के एक साथ 22 नए मामले सामने आए हैं। जिला सिरमौर से आज कोरोना संक्रमण जांच के लिए 129 सैंपल डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भेजे गए थे। इनमें से 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें 10 पुरुष हैं और 12 महिलाएं हैं। सभी केस नाहन के आसपास…
नाहन। सिरमौर जिले के नौहराधार में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत 21 वर्षीय जेई की हार्ट अटैक से मौत हो जाने का मामला संज्ञान में आया है। मृतक रजत निवासी हरियाणा के पानीपत निवासी को होम क्वारंटाइन किया गया था। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। वहीं, इसका कोरोना जांच को सैम्पल भी लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग नौहराधार मंडल में तैनात जेई रजत राय बुधवार शाम को अपने घर पानीपत (हरियाणा) से नौहराधार पहुंचा था, जिसे रात को होम क्वारंटाइन कर दिया था।…
नाहन। जिला सिरमौर की संगडाह तहसील के नौहराधार बाजार के साथ बांदल चौक पर बुधवार रात एक बोलेरो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था। जिसकी गाड़ी हड़बड़ा कर सड़क से बाहर जा गिरी। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान करीब दस बजे रात हरिपुरधार की तरफ से गाड़ी नम्बर एचपी-16-9858 आई जिसे नाका पर रोकने का इशारा किया गया। जिसके चलते चालक ने पुलिस नाका देखकर अपनी गाड़ी को तेज रफ्तारी से सड़क के निचली तरफ से भगाने की कोशिश की तो उपरोक्त गाड़ी नाका से कुछ दूरी पर ही सड़क से नीचे लुढ़कर करीब…