मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रदेश के कुल्लू जिले के पूईद गांव के निवासी 24 वर्षीय पैराट्रूपर बालकृष्ण तथा बिलासपुर जिले की हटवाड़ पंचायत के देहरा गांव निवासी 43 वर्षीय कमांडो सूबेदार संजीव कुमार के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि शहीद हुए जवानों ने देश के लिए महान बलिदान दिया है तथा देश व प्रदेश को उनकी इस शहादत पर गर्व है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शहीद हुए जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवारों के…
Author: Himachal Varta
अभियान के तहत जिला में अभी तक 1,06,022 लोगों की स्क्रीनिंग की गई नाहन। एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान के दूसरे दिन सिरमौर में 70,406 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसके बाद जिला में अभी तक 1,06,022 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कल देर साएं तक जिला के धगेड़ा खंड…
शिमला। प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाने के विशेष प्रबन्ध करके ऐसी समस्या का सामना कर रहे लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक दवाइयां प्राप्त करने में समस्या का सामना कर रहे व्यक्ति प्रदेश के अन्य भागों अथवा प्रदेश के बाहर उपलब्ध दवाइयों की मांग हेल्पलाइन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 अथवा टोल फ्री नंबर 1070 पर दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को दवाइयां निकटतम दवाइयों की दुकान पर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री…
पूनम और गोविन्द के सुझावों को मिला पहला और दूसरा पुरस्कार विजेताओं को इनाम उनके घर पर ही पहुंचाए जायेंगे नाहन। जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा जिला के लोगों से कर्फ्यू के दौरान घरों में ही समय का सदुपयोग करने के अलग-अलग तरीकों से सम्बंधित सुझाव मांगे गए थे जिसके तहत लोगों द्वारा डीसी सिरमौर फेसबुक पेज पर दिए गए सुझावों में से सबसे अच्छे सुझावों का चयन किया गया है। इस चयन में पहला स्थान पूनम कौशिश को मिला है तथा दूसरा स्थान गोविन्द सिंह तोमर ने हासिल किया है। उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने फेसबुक पर दिए…
नाहन। हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने सेवानिवृत सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी रमेश शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रमेश शर्मा, 65 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। कल शाम दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हो गया। वह अपने पीछे पत्नी इन्दु बाला, तीन बेटियां संध्या, अनामिका और गिरिजा के इलावा एक पुत्र अभिनव को छोड़ गए हैं। रमेश शर्मा बड़े ही हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्ति थे। उन्होंने बतौर सहायक लोक संपर्क अधिकारी अपनी सेवाएं नाहन और पौंटा साहिब में दी। निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हरबंस…
शिलाई। बीते कल थाना शिलाई की पुलिस टीम द्वारा शिलाई क्षेत्र में गश्त के दौरान बाली कोटी की तरफ से आ रही एक पिकअप नंबर एचपी 85-0754 को रोका गया, पूछने पर जिसके चालक ने अपना नाम राजेश निवासी बाली कोटी शिलाई बतलाया। उपरोक्त गाड़ी चालक के अलावा 20-25 लोग गाड़ी में खड़े थे जो गाड़ी से उतर कर भाग गये। उपरोकत गाड़ी चालक द्वारा लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान गाड़ी को इस प्रकार चलाकर सरकार के आदेशों की अवहेलना करना पाया गया। जिस पर उपरोक्त गाड़ी चालक के विरुद्ध पर पुलिस थाना शिलाई में धारा 188/269/270 आईपीसी के तहत…
शिमला। राजस्व-आपदा प्रबंधन, हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने आज यहां बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न स्थित के प्रबंधन के लिए राज्य में आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि 24 मार्च से शुरू होने वाले, 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन को आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधान के तहत, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार लागू किया गया है जिसमें इस अवधि के दौरान प्रदान की जाने वाली छूट भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के तहत अपराध…
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष राम सुभग सिंह ने बोर्ड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ओर से 1.97 करोड़ रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में उदार भाव से दान करने की अपील की है, ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। प्रबन्ध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड जे.पी. काल्टा तथा निदेशक सुदेश मोखटा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।