शिमला। देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी इक्कीस दिन के लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार उचित और प्रभावी कदम उठा रही है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए आज यहां आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे कि राज्य के बाहर से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में बाधा न आए। उन्होंने कहा कि इसके लिए आपूर्ति लाइन के पूरक के लिए कदम उठाए…
Author: Himachal Varta
https://www.youtube.com/watch?v=4napLmFM5BA नयी दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री ने आज शाम 8 बजे देश को संबोधित करते हुए आने वाले 21 दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया। इस लॉकडाउन में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घरों के बाहर लक्षमण रेखा बना लें और 21 दिनों तक घरों से बाहर न निकलें। इससे अपने आपको और अपने आस पड़ोस के लोगों को सुरक्षित करें। इससे आपका शहर, राज्य और देश का सुधार होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 22 मार्च, 2020 के जनता कर्फ्यू का स्वेच्छा से पालन करने के लिए देश की जनता का हार्दिक अभिनंदन भी किया।
शिमला। राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने व अन्य बचाव उपायों के लिए स्वास्थ्य विभाग को 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि यह राशि पहले स्वीकृत किए गए पांच करोड़ रुपये के अतिरिक्त है। उन्होंने कहा कि यह राशि राज्य आपदा प्रतिक्रिया राशि से व्यक्तिगत रक्षात्मक उपकरण क्रय करने और राज्य में प्रयोगशाला सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वीकृत की गई है।
शिमला। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी राष्ट्रीय भारतीय सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) परिवारों को अप्रैल व मई माह का गंदम आटा व चावल का कोटा तुरंत वितरित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन खाद्यान्नों का मिलवार व जिलावार आवंटन कर दिया गया है।
शिमला। राज्य सरकार ने देश में कोरोना वायरस के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में आज सायं 5 बजे से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के सदस्यों व प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ, राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए आज यहां आयोजित बैठक के दौरान लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ प्रभावी एवं बेहतर समन्वय के लिए जिला स्तरीय समन्वयन समिति गठित की गई है, ताकि राज्य के लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और आवश्यक…
शिमला। पंचायती राज विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के स्थानीय लोगाें को सैनिटाईजर तथा मास्क वितरित करने का निर्णय लिया गया है। उन्हाेंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतों को सैनिटाईजर तथा मास्क क्रय कर उन्हें ग्राम पंचायताें के अंतर्गत सभी परिवारों को वितरित करने के निर्देश जारी करने को कहा गया है।
शिमला। अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आरडी धीमान ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आज 912 लोगों को निगरानी में रखा गया है। 16 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से पांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 11 की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर, भारत सरकार द्वारा एडवाईजरी जारी कर बताया गया है कि हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन उन लोगों के बचाव में उपयोगी सिद्ध हो सकती है, जो कोविड-19 पाॅजिटिव लोगों के निकट संपर्क में आए हैं एवं अभी तक उनमें कोविड-19 बीमारी के कोई लक्षण…
उपायुक्त की जिला वासियो से अपील नही निकले घर से बाहर, प्रशासन का करें सहयोग नाहन। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में कर्फ्यू की घोषणा करने के बाद जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने जिला सिरमौर में सी0आर0पी0सी0 एक्ट 1973 की धारा 144 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज सांय 5 बजे से आगामी आदेशो तक कर्फ्यू लगा दिया है जिसके तहत किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने लोगो से अपील की कि कर्फ्यू के दौरान वह अपने घरों में रहे ओैर इस…