नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– सामाजिक कार्यों में अग्रणी रोटरी क्लब नाहन ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल माजरा में दो कंप्यूटर सिस्टम भेंट किए। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन नीरज गुप्ता ने बताया कि शिक्षण संस्थानों को आधुनिक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ताकि बच्चों का बेहतर सर्वांगीण विकास हो सके।
उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार ने एक पत्र के माध्यम से उनसे संपर्क किया और बताया कि विद्यालय में आर्थिक तंगी के कारण कोई पुस्तकालय नहीं है। लिहाजा, पत्र मिलने के बाद रोटेरियन नीरज गुप्ता ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 को असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अनिल सैनी के माध्यम से व्यावसायिक कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर उपलब्ध कराने के लिए कहा, ताकि स्कूली बच्चों को ई-पुस्तकालय की सुविधा मिल सके।
रोटेरियन अनिल सैनी ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अरुण मोंगिया के समक्ष प्रभावी ढंग से मांग रखी और दो कंप्यूटर प्राप्त करने में कामयाब रहे। इसे लेकर एसवीएम स्कूल माजरा प्रबंधन ने रोटरी क्लब नाहन का आभार जताया। इस अवसर पर रोटेरियन सुरेश शर्मा, सचिव रोटेरियन बीआर कक्कड़, रोटेरियन ललित शर्मा और रोटेरियन अश्वनी सैनी भी मौजूद रहे।