पांवटा साहिब( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब में पुलिस थाना माजरा की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध शराब की खेप सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान अमर सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी/ डाकघर कोलर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माजरा थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी गाड़ी (एचपी-17एफ-1025) में ट्रक (एचपी-63ई-1129) से शराब को अवैध रुप से लोड़ कर रहा है।
जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक से (एचपी-63ई-1129) देसी शराब मार्का संतरा फोर सेल इन एचपी की कुल 325 पेटियां (3900 बोतलें) बरामद की। लिहाजा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।