नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- श्रावण संक्रांति पर जिला सिरमौर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। जहां भक्तों ने शीश नवाकर मंगलमय जीवन की कामना की। रेणुकाजी तीर्थ में रेणुकाजी विकास बोर्ड की ओर से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य याज्ञिक सुमेध शर्मा (तहसीलदार ददाहू), रेणुकाजी विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत सिंह, रेणुका जी विकास बोर्ड के सदस्य इंद्रप्रकाश गोयल, कमल खूड़ी के अलावा बोर्ड के कर्मचारियों और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान जिला सिरमौर के मंदिरोंं में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्री रेणुकाजी तीर्थ के साथ साथ सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन स्थित कालीस्थान मंदिर, रानीताल में शिव मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, त्रिलोकपुर स्थित महामाया बाला सुंदरी मंदिर, कोलर के समीप कटासन देवी, जमटा स्थित महामाया बालासुंदरी मंदिर और हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी।
इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भी लोग अपने-अपने कुल देवता व कुल देवी के मंदिरों में शीश नवाने पहुंचे। ये सिलसिला दिनभर जारी रहा।